स्ंविधान दिवस पर दिलाई शपथ
धर्मशाला, 26 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । । राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में एडीसी राहुल कुमार ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भारत के संविधान के उददेश्य को आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें आजाद भारत का नागरिक होने के साथ साथ संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों का स्मरण भी करवाता है।
धर्मशाला, 26 नवंबर (विजयेन्दर शर्मा) । । राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में एडीसी राहुल कुमार ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भारत के संविधान के उददेश्य को आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें आजाद भारत का नागरिक होने के साथ साथ संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों का स्मरण भी करवाता है।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली संविधान दिवस की शपथ
निर्वाचन जागरूकता हेतु मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी
देहरा, 26 नवम्बर: (विजयेन्दर शर्मा) । एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने संविधान दिवस के अवसर पर आज लघु सचिवालय देहरा के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रांगण में उपस्थित सभी ने सामूहिक तौर पर मेरा आचरण भारत के संविधान के अनुरूप होगा तथा भारतीय संविधान में लिखित नियमों पर चलूंगा और कभी भी ऐसा काम नहीं करूंगा जो संविधान के खिलाफ हो की शपथ ली।
एसडीएम ने बताया कि भारत संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर, 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी, 1950 से प्रभावी हुआ। यह दिन 26 नवम्बर भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया जबकि 26 जनवरी का दिन भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत का संविधान विश्व में सबसे लम्बा लिखित संविधान है।
उन्होंने बताया कि संविधान दिवस मनाने का मकसद नागरिकों को संविधान के प्रति सचेत करना व समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना है।
इसके बाद एसडीएम ने मतदाताओं को वोट बनाने हेतु जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह वैन देहरा, जसवां परागपुर और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करेगी तथा इन क्षेत्रों के आईटीआई, महाविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में वोट बनवाने व उससे सम्बंधित अन्य जानकरियाँ देगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु 01-01-2022 को प्रार्थी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार देहरा अमर सिंह, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीपक महाजन, इलेक्शन कानूनगो रीमा ठाकुर और रोशन लाल उपस्थित रहे।
000