परमार ने सम्मानित किया गोल्ड मेडलिश हनवेश धीमान
पालमपुर, 23 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । :-विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सुलाह हलके के मैंझा निवासी, रॉ पावर लिफ्टिंग एशिया चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिश 18 वर्षीय हनवेश धीमान को घर जाकर समानित किया और बधाई दी। विधान सभा अध्यक्ष इनके दादा सुभाष धीमान, माता आराधना देवी, पिता अनित धीमान को भी समानित किया। उन्होंने हनवेश को सरकार कि ओर से भविष्य के लिये हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिलाया।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह गौरव की बात है कि छोटी सी उम्र में हवनेश धीमान ने 56 किलोग्राम कैटेगरी में 340 किलोग्राम बजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कहा कि
इन्होंने पूरे इलाके के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह भी गौरव की बात है हनवेश का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध हैं और स्थान स्थान पर खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्राप्त हो सके। परमार ने हनवेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परिजनों और गांव बासियों को बधाई दी।
पालमपुर, 23 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । :-विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सुलाह हलके के मैंझा निवासी, रॉ पावर लिफ्टिंग एशिया चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिश 18 वर्षीय हनवेश धीमान को घर जाकर समानित किया और बधाई दी। विधान सभा अध्यक्ष इनके दादा सुभाष धीमान, माता आराधना देवी, पिता अनित धीमान को भी समानित किया। उन्होंने हनवेश को सरकार कि ओर से भविष्य के लिये हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिलाया।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह गौरव की बात है कि छोटी सी उम्र में हवनेश धीमान ने 56 किलोग्राम कैटेगरी में 340 किलोग्राम बजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कहा कि
इन्होंने पूरे इलाके के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह भी गौरव की बात है हनवेश का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध हैं और स्थान स्थान पर खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्राप्त हो सके। परमार ने हनवेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परिजनों और गांव बासियों को बधाई दी।