लॉरेट में एक साप्ताहिक ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफेशनल एथिक्स कार्यशाला का समापन
धर्मशाला 23 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान में "ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफेशनल एथिक्स पर आयोजित कार्यशाला का समापन हुआ I इस प्रोग्राम का आयोजन 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किया गया I कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षिकों में व्यक्तित्व विकास और शिक्षण कार्यशैली से प्रेरित करना था I इस कार्यशाला में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 40 शिक्षकों ने भाग लिया I इस कार्यशाला में समापन के मुख्या अतिथि प्रोफेसर (डॉ) स्वर्णलता श्रॉफ निदेशक पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी रायपुर तथा विशेष अतिथि प्रोफेसर (डॉ) रण सिंह प्रबंध निदेशक लॉरेट फार्मेसी संस्थान कथोग रहे i
सर्वप्रथम संस्थान के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ) महेंद्र सिंह आसावत ने स्वागत शब्दों के साथ ह्यूमन वैल्यूज के कुछ तथ्यों पर प्रकाश डाला i तत्पश्चात प्रोफेसर डॉ स्वर्णलता श्रॉफ ने ह्यूमन वैल्यू पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मानव मूल्य एक ऐसी आचार-संहिता या सद्गुणों का समूह है जिसे मानव अपने संस्कारों तथा पर्यावरण के माध्यम से अपनाकर अपने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अपनी जीवन-शैली का निर्माण करता है तथा अपने व्यक्तित्व का विकास करता है।
यह कार्यशाला अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से आयोजित की गयी थी I यह जानकारी कार्यशाला के व्यवस्थापक सचिव प्रोफेसर (डॉ) विनय पंडित और कार्यशाला के संयोजक प्रोफेसर (डॉ) चंद्र पाल वर्मा तथा सह संयोजक प्रोफेसर (डॉ) अमनदीप तथा प्रोफेसर (डॉ) धर्मेंद्र कुमार ने दी I इस कार्यशाला में संस्थान के सभी शिक्षक तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे i