पीएनबी आरसेटी धर्मशाला द्वारा दिया गया डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण

पीएनबी आरसेटी धर्मशाला द्वारा दिया गया डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण
धर्मशाला, 30 दिसम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)  आरसेटी निदेशक महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला द्वारा जिला कांगड़ा के उतराला बैजनाथ की महिलाओं एवं पुरूषों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 10 दिन का डेयरी फार्मिंग एवं केंचुआ खाद बनाने का निःशुल्क एवं अवासीय प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
    इस अवसर पर ई.डी.पी एसेसर हरमेश राजपूत, एसेसर सुरेश कुमार, संकाय सुमन प्रकाश और अतुल शर्मा भी उपस्थित रहे।
     आरसेटी निदेशक महेन्द्र सिंह ने बताया कि जनवरी माह के दौरान संस्थान द्वारा 18 से 45 वर्ष तक की आयु के 30 युवक एवं युवतियों को मुर्गी पालन एवं बकरी पालन का 10-10 दिन और कटिंग-टेलरिंग का 30 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
     उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां पीएनबी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा, नजदीक राजकीय महाविद्यालय ओडिटोरियम, सिविल लाईन धर्मशाला में सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक महेन्द्र शर्मा से उनके दूरभाष नम्बर 94180-20861 या कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-227122 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


रीजनल सेंटर, (खनियारा) द्वारा एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन
धर्मशाला, 30 दिसम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, रीजनल सेंटर, (खनियारा) धर्मशाला में कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में रीजनल सेंटर के निदेशक डॉ. धर्म प्रकाश वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
    डॉ. वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर का विशेष महत्व है और आज प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकतर दैनिक कार्यों को पूर्ण करने के लिए कम्प्यूटर की मदद लेता है। उन्होंने कहा कि कोरोना समय में कम्प्यूटर की उपयोगिता बहुत अधिक हो गई है तथा कम्प्यूटर इंजीनियर इस कार्य में दिन-रात कठिन परिश्रम कर प्रतिदिन नए आयाम जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वेबिनार के आयोजन से कम्प्यूटर के स्नातकोत्तर छात्रों को अधिकाधिक लाभ होगा।
     इस वेबिनार में रिसोर्स पर्सन तौर पर ई. हरमनजीत सिंह तथा हरीश चावला मैनेजर, ओसाना टेक प्राइवेट लिमिटेड मोहाली, चण्डीगढ़ ने शिरकत की। कार्यशाला के ट्रेनर ई. हरमनजीत सिंह ने विद्यार्थियों को  Python Programming    के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने इस ऐ दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को  Django Framewprl, Rest APL, Data Science, Machine Learning & Artificial Intelligence   की तकनीकी जानकारी दी।
      इस वेबिनार के संयोजक सहायक प्रोफेसर रोहित कुमार ने सभी कम्प्यूटर इंजीनियर का आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना  शिविर
धर्मशाला, 30 दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा)  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना  शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना का झंडा फहराया गया! इसके पश्चात कोर सीनियर आशीष पाल ने प्रोग्राम ऑफिसर इकाई प्रथम डॉ मलकीत सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर इकाई दो प्रोफेसर सलिल सागर को रिपोर्ट प्रस्तुत की ! इसके पश्चात एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के पाइन एरिया की सफाई की तथा मध्याह्न भोजन के उपरांत सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय सभागार में एकत्रित हुए! इस अवसर पर एनिमल हसबेंडरी डायरेक्टर धीरज महाजन, पशु चिकित्सक रुचि एवम्  क्रांति एनजीओ के प्रेसिडेंट उपस्थित रहे,  जिसमें की स्वयंसेवकों को पशु प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान दिया गया!
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने