प्रमुख स्कूल एडटेक कंपनी लीड 2022 में बजट प्राइवेट स्कूलों में एडमिशंस बढ़ाने और स्टूडेंट्स की पढ़ाई को बढ़ावा देने का काम करेगी

प्रमुख स्कूल एडटेक कंपनी लीड 2022 में बजट प्राइवेट स्कूलों में एडमिशंस बढ़ाने और स्टूडेंट्स की पढ़ाई को बढ़ावा देने का काम करेगी

हिमाचल प्रदेश में 36 स्कूलों के 17,800 स्टूंडेंट्स लीड पर भरोसा करते हैं

  धर्मशाला, 21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा)   प्रमुख स्कूल एडटेक कंपनी लीड 400 से ज्या्दा शहरों में 3000 से ज्यादा बजट प्राइवेट स्कूंलों को सेवा प्रदान करती है और भारत में स्कूली शिक्षा के कायाकल्प् में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इससे भी ज्या्दा महत्वपूर्ण है कि कंपनी 12 लाख से ज्यादा स्टू्डेंट्स के लिये पढ़ाई की कमी को पूरा कर रही है। कंपनी अभी अपने इंटीग्रेटेड लर्निंग सिस्टम के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में विभिन्ने शहरों के 36 स्कूलों में 17,800से ज्या दा स्टूडेंट्स को सशक्त् कर रही है।अलग तरीके से तैयार किये गये उत्कृष्ट् शिक्षा के 5 संकेत पारंपरिक और स्कूल एडटेक के क्षेत्र में लीड पावर्ड स्कूतलों को उनके समकक्षों से अनोखा बनाते हैं और स्कूल तथा घर पर किफायती विश्व्स्तेरीय शिक्षा की पेशकश करते हैं।सुपर टीचर्स को लीड के विशेषज्ञ प्रशिक्षित करते हैं और उन्हें तैयार संसाधनों वाले टैबलेट से सहयोग मिलता है, लीड स्टूडेंट एप के साथ घर पर विश्विस्तेरीय पढ़ाई जिसमें एक समर्पित पेरेंट सेक्शन भी हैए जो बच्चे की प्रगति पर नजर रखता है और असीमित मौके जो सेलीब्रिटी मास्टरक्लासेस भारत की सबसे बड़ी स्टूडेंट चैम्पियनशिप और स्टूडेंट्स द्वारा संचालित कॉन्फ्रेंसेस के साथ स्टूडेंट्स के लिये अवसरों की दुनिया के दरवाजे खोलते हैं। बजट प्राइवेट स्कूलों में एडमिशंस बढ़ाने के लिये लीड ने भारत की सबसे बड़ी स्कूल डायरेक्ट री बनाई है। अगर आप अपने बच्चे के एडमिशन के बारे में सोच रहे हैं तो आपको केवल https://leadschool.in/  विजिट करना है और अपना नजदीकी स्कूल खोजना है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने