दीपक शर्मा बोले माफिया की गिरफ्त में फंस कर मौत की सौदागर बन गई है भाजपा सरकार*
धर्मशाला, 20 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । सुंदरनगर में जिस तरह ज़हरीली शराब के सेवन से आठ लोगों की मौत हुई है उससे यह साफ नज़र आ रहा है कि प्रदेश में अवैध एवम ज़हरीली शराब बेचने का काम बेरोकटोक चल रहा है।यह सब बिना सरकारी संरक्षण के सम्भव नहीं है।यह आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज भाजपा सरकार पर लगाए।उन्होंने कहा कि माफिया के साथ सरकार की सांठगांठ है।सुंदरनगर की घटना के बाद सरकार को उन विभागों पर भी कड़ी कार्यवाही और मामले दर्ज करने चाहिए थे। इस तरह से अवैध और ज़हरीली शराब को बेचने से रोकथाम करने का ज़िम्मा जिन विभागों का है उन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।इसमें शराब माफिया के साथ साथ वह विभाग भी दोषी हैं जिनके संरक्षण में यह अवैध धंधा फलफूल रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह ज़िला में इस तरह का अवैध धंधा चला हो तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सरकार की क्या भूमिका है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शराब,खनन,वन,नशा माफिया की गिरफ्त में सरकार फंस चुकी है।हाल ही में हुए उपचुनावों में जिस तरह से सरकार ने माफियाओं के आगे घुटने टेके और धनबल इकट्ठा करके चुनाव जीतने की कोशिश की यह उसका ही परिणाम है कि माफिया के हौंसए बुलंद हुए हैं।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव तो नहीं जीत पाई लेकिन माफिया को दी गई खुली छूट का खमियाज़ा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि मौत की सौदागर बन गई है भाजपा सरकार।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शराब माफिया जनता की जानें लील रहा है।खनन माफिया पर्यावरण को लील रहा है।नशा माफिया देश के भविष्य को लील रहा है।वन माफिया जंगलों को लील रहा है।लेकिन सरकार का कोई नियंत्रण नज़र नहीं आ रहा है।जिस तरह का ढुलमुल रवैया भाजपा सरकार ने अपना रखा है उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है।
धर्मशाला, 20 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । सुंदरनगर में जिस तरह ज़हरीली शराब के सेवन से आठ लोगों की मौत हुई है उससे यह साफ नज़र आ रहा है कि प्रदेश में अवैध एवम ज़हरीली शराब बेचने का काम बेरोकटोक चल रहा है।यह सब बिना सरकारी संरक्षण के सम्भव नहीं है।यह आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज भाजपा सरकार पर लगाए।उन्होंने कहा कि माफिया के साथ सरकार की सांठगांठ है।सुंदरनगर की घटना के बाद सरकार को उन विभागों पर भी कड़ी कार्यवाही और मामले दर्ज करने चाहिए थे। इस तरह से अवैध और ज़हरीली शराब को बेचने से रोकथाम करने का ज़िम्मा जिन विभागों का है उन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।इसमें शराब माफिया के साथ साथ वह विभाग भी दोषी हैं जिनके संरक्षण में यह अवैध धंधा फलफूल रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह ज़िला में इस तरह का अवैध धंधा चला हो तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सरकार की क्या भूमिका है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शराब,खनन,वन,नशा माफिया की गिरफ्त में सरकार फंस चुकी है।हाल ही में हुए उपचुनावों में जिस तरह से सरकार ने माफियाओं के आगे घुटने टेके और धनबल इकट्ठा करके चुनाव जीतने की कोशिश की यह उसका ही परिणाम है कि माफिया के हौंसए बुलंद हुए हैं।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव तो नहीं जीत पाई लेकिन माफिया को दी गई खुली छूट का खमियाज़ा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है।दीपक शर्मा ने कहा कि मौत की सौदागर बन गई है भाजपा सरकार।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शराब माफिया जनता की जानें लील रहा है।खनन माफिया पर्यावरण को लील रहा है।नशा माफिया देश के भविष्य को लील रहा है।वन माफिया जंगलों को लील रहा है।लेकिन सरकार का कोई नियंत्रण नज़र नहीं आ रहा है।जिस तरह का ढुलमुल रवैया भाजपा सरकार ने अपना रखा है उससे साफ जाहिर होता है कि सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है।