धर्मशाला, 03 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांगड़ा में 15 से18 साल तक के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का शुभारंभ किया गया।जिसके अंतर्गत जिला में 170 शिक्षण संस्थानों तथा अस्पतालों में 16,764 बच्चों का कोविड टीकाकरण किया गया ।जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने बताया की कल यानी 04-02-2022 को 155 स्थानों पर 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बच्चों तथा उनके अभिभावकों से अनुरोध किया की सभी पात्र लोग अपना टीकाकरण करवाएं। ताकि कोई भी पात्र बच्चा असुरक्षित ना रहे। उन्होंने आगे बताया कि कोविशीलड वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज के सैशन भी जिला स्तर पर सभी स्वास्थ्य खंडों में लगाई जा रहे हैं। जो भी प्रिकॉशनरी डोज के लिए पात्र व्यक्ति हैं वह अपनी डोज लेना सुनिश्चित करें क्योंकि जिन लोगों ने भी अपनी करोना टीकाकरण की पूरी डोजज ली है उन को अगर करोना होता है तो वो शीघ्र ठीक हो जा रहे हैं तथा अस्पताल में दाखिल होने की नोबत नहीं आ रही है। इसके साथ साथ जिला कांगड़ा ने आज 2500000 कोविड वैक्सीनेशन की डोज का आँकडा पार करके एक कीर्तिमान स्थापित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला कांगड़ा के सभी नागरिकों से अपील की की क्रोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए करोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें ।बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर अपने हाथों को साबुन पानी से धोएं तथा जिन लोगों ने अपना क्रोना टीकाकरण नहीं करवाया है वह जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं। कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत अपने आप को आइसोलेट करें, करोना का टेस्ट करवाएं तथा डॉक्टर की सलाह अनुसार दवाई का सेवन करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा औरों को भी सुरक्षित रखें।