ग्रामीण विकास के कार्यों में बरतें पारदर्शिता: एडीसी

ग्रामीण विकास के कार्यों में बरतें पारदर्शिता: एडीसी
धर्मशाला, 01 फरवरी: अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी(जिला परिषद) राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत जिला परिषद कांगड़ा द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को आवंटित 18.33 करोड़ राशि बारे चर्चा की गई।
  बैठक में 15वे वित्तायोग की योजना के तहत विकास कार्यों की समीक्षा की गई। एडीसी नेे कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत पंचायतों के विकास के लिए दी गई राशि खर्च कर कार्याें में तेजी लाएं। एडीसी ने समस्त तकनीकी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे 31 मार्च, 2022 तक लगभग 60 प्रतिशत राशि का व्यय करना सुनिश्चित करें ताकि केन्द्र सरकार से अगली किस्त हेतू दावा प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के कार्य करते समय पूरी पारदर्शिता बरती जाए। एडीसी ने लम्बित विकास कार्यों के प्राकलन शीघ्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। बैठक के उपरांत एडीसी द्वारा समस्त सहायक अभियंताओं को कार्य हेतू लैपटॉप वितरित किये गये।
  इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित विभिन्न विकास खंडों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।


दो फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
धर्मशाला, 01 फरवरी: विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर के सहायक अभियंता, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उप केन्द्र सिद्धपुर में उच्च शक्ति के नए पावर ट्रांसफार्मर का कार्य किया जाना है। जिस कारण 02 फरवरी, 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाणा, सिद्धपुर, होडल, घुरलू, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब मोहिन्द्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बनोरड़ू, मोहली, तपोवन, झियोल, बरवाला, थातरी, खरोता आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
  गौरतलब है कि पहले यह कार्य 01 फरवरी को किया जाना था परन्तु कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से यह कार्य नहीं हो पाया था।
  उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में यह कार्य अगले दिनों में किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोगी की अपील की है।
                       000



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने