विपिन सिंह परमार

पालमपुर, 4 फरवरी  ( विजयेन्दर शर्मा) ।   विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार 5 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे सुलाह विधानसभा क्षेत्र के सेदूँ में विद्युतीकृत नलकूप का लोकार्पण करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे।
    सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 8 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष, प्रातः 10:30 बजे भटपुरा में जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे मलाहू में लोगों से रूबरू होंगे तथा सायं 3:00 बजे बोदा से हार बोदा सड़क का लोकार्पण करने के उपरान्त पटियाल बस्ती में विधुतीकृत हैंडपंप  का लोकार्पण करने के पश्चात जनसमस्याएं सुनेंगे।विधानसभा अध्यक्ष 10 फरवरी को अक्षैणा में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने