डाकघर लघु बचत योजना के सभी खातों को पैन कार्ड तथा मोबाइल कार्ड नम्बर से लिंक करना अनिवार्य

डाकघर लघु बचत योजना के सभी खातों को पैन कार्ड तथा मोबाइल कार्ड नम्बर से लिंक करना  अनिवार्य
    धर्मशाला, 02 मार्च: ( विजयेन्दर शर्मा) । रवीन्द्र कुमार शर्मा, अधीक्षक, डाकघर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार तथा डाक निदेशालय, दिल्ली द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार डाकघर लघु बचत योजना के अंतर्गत खोले गए सभी खातों के साथ ग्राहकों को पैन कार्ड तथा मोबाइल कार्ड नम्बर अपडेट करना अनिवार्य है। उन्होंने सभी बचत बैंक खाताधारकों से आग्रह किया है कि वे अपने बचत बैंक खाते को चालू रखने के लिए तथा भविष्य में डाकघर बचत बैंक की सुविधाओं को प्राप्त करते रहने के लिए सभी खातों के साथ अपने पैन कार्ड तथा मोबाइल नम्बर शीघ्र लिंक करवा लें। उन्होंने बताया कि क्योंकि भारत सरकार द्वारा डाकघर लघु बचत बैंक की सभी योजनाओं में जमाराशि पर अन्य वित्तीय संस्थाओं की तुलना में अधिक ब्याज दिया जाता है, इसलिए नजदीकी डाकघर से सम्पर्क कर सी.वी.एस. के अंतर्गत नयी सुविधाओं एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, जन सुरक्षा योजनाओं तथा भारतीय डाक भुगतान बैंक की डिजिटल बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने