लॉरेट के डी फार्मेसी छात्र छात्राओं का बालिका आश्रम गरली में शिक्षण भ्रमण

लॉरेट के डी फार्मेसी छात्र छात्राओं का बालिका आश्रम गरली में शिक्षण भ्रमण

धर्मशाला, 28 फरवरी ( विजयेन्दर शर्मा) ।  कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान के डी फार्मेसी पाठ्यक्रम के छात्र छात्रओं ने  बालिका आश्रम गरली में शिक्षण भ्रमण किया जो की हिमाचल प्रदेश सरकार के  चाइल्ड वेलफेयर विभाग के सौजन्य से चलता है I ये शिक्षण भ्रमण डिप्लोमा  में फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रथम वर्ष के छात्र छात्रओं के लिए आयोजित किया गया I जिसमे संसथान के सहायक प्रोफेसर अर्चना चौधरी, सहायक  प्रोफेसर शविंदर कुमारी और सहायक  प्रोफेसर पूजा कौशल ने छात्र छात्रओं को बालिका आश्रम गरली का भ्रमण कराया I बालिका आश्रम की अधीक्षक इशू डोगरा और काउंसलर पूजा शर्मा ने छात्र छात्रओं को चाइल्ड केयर इंस्टीटूशन की प्रशासन व्यवस्था को समझाया I इस अवसर पर संसथान के  निर्देशक एवं प्रधानाचार्य  प्रोफेसर (डॉ) महेंद्र सिंह आसावत तथा उप प्राचार्य प्रोफेसर डॉ विनय पंडित ने बताया की  बालिका आश्रम गरली की छात्राएं भविष्य में  लॉरेट फार्मेसी संसथान में होने वाली गतिविधियों में भाग ले सकती है I यह  जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक  प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर  तरुण शर्मा, ने दी  I

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने