*उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत चलाली में सुनी जनसमस्याएं*

*उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत चलाली में सुनी जनसमस्याएं*
*कहा.....जल जीवन मिशन के तहत अब तक प्रदेश में लगे 7.78 लाख नल कनेक्शन*
देहरा 16 मार्च विजयेन्दर शर्मा  ।: प्रदेश के सभी गांवों और बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलबध करवाने के लिये जल जीवन मिशन कार्यान्वित किया जा रहा है । जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चलाली में जनसमस्याओं का निपटारा करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत प्रदेश मे वर्ष 2022 तक सभी ग्रामीण घरों को नल से स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसके तहत अब तक हर घर को नल (कनेक्शन) प्रदान करने पर 1340.63 करोड़ रूपए व्यय किये गये है।
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बी.पी.एल. परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतू 31000 रूपए की आर्थिक प्रदान की जाती है। उद्योग मंत्री ने बताया की योजना का लाभ उठाने के लिये शादी से दो महीने पहले और शादी के 6 महीने बाद तक आवेदन किया जा सकता है । धनराशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में डाली जाती है । योजना का लाभ लेने के लिये नजदीकी आगंनबाडी कार्यकर्ता , बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में  सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया जा सकता है । शगुन की राशि बेटी की हिमाचल से बाहर शादी करने पर भी दी जाती है । उन्होने बताया की अब तक कुल 2389 लाभान्वित किये जा चुके हैं और इस पर 7.41 करोड़ रुपये व्यय किये गये  हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग का अलग से डिवीजन खुलवाया गया है। टैरेस में मॉडल आईटीआई, कोटला बेहड़ में डिग्री कॉलेज, कूहना में फार्मसी कॉलेज, जंडौर में पॉलिटेक्निकल कॉलेज, रक्कड में डिग्री कालेज का निर्माण, भरोली जदीद में अटल आदर्श विद्यालय, संसारपुर टैरेस में एचआरटीसी का डिपो, कोटला बेहड में पशु पॉलीक्लिनिक, चनौर में औद्योगिक क्षेत्र के साथ साथ डाडासीबा सीएससी का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल करवाया गया है।
उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 23 मार्च को पुलिस ग्राउंड में होगा रक्तदान शिविर आयोजित
धर्मशाला, 16 मार्च-विजयेन्दर शर्मा  । ग्रामीण विकास विभाग की ओर से धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में 21 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित किए जा रहे सरस मेले के दौरान जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि इस दौरान (एलोपेथी एवं आयुर्वेदिक) एकीकृत चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें पौषाहार को लेकर आवश्यक जानकारियां भी लोगों को दी जाएंगी।

    उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए उपकरण भी आवंटित किए जायेंगे तथा इस दौरान तम्बोला का भी आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने सभी रक्तदाताओं और समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया है कि इस शिविर को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आएं और रक्तदान करें तथा पीड़ित मानवता की सेवा के इस महान पुनीत कार्य में अपना योगदान दें।

उपभोक्ता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
धर्मशाला, 16 मार्च-विजयेन्दर शर्मा  । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धर्मशाला द्वारा उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य पर देहरा की ग्राम पंचायत सुनेत में लोगों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विजय लक्ष्मी ने बताया कि लोगों को उपभोक्ता दिवस के महत्व, निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, प्री लिटिगेशन मध्ययस्थता, नालसा मोबाइल एप, नालसा/राज्य की लीगल एड स्कीम तथा महिला हेल्पलाइन स्कीम टॉल-फ्री नम्बर-181 आदि के बारे में जानकारी दी गई।
    तहसील कल्याण अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उन्होंने लोगों को हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं में बारे में जानकारी दी।
     इस विधिक साक्षरता शिविर में प्रतिनियुक्त संसाधन व्यक्ति (क्मचनजमक तमेवनतबम चमतेवदे) ने सार्वजनिक उपयोगिता, उपभोक्ता अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, ड्रग एबयूज, महिला एवं बाल संरक्षण अधिनियम, मौलिक कर्त्तव्यों तथा नालसा स्कीम 2015 के बारे में अवगत करवाया।
-0-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने