लॉरेट फार्मेसी संस्थान में विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस का आयोजन
धर्मशाला, 24 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व टीबी दिवस मनाया गया I इस अवसर पर लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह तथा निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. एम. एस. आशावत ने विद्यार्थियों को टीबी के बारे में जागरूक कर रैली का शुभारम्भ किया I तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जो कि संस्थान से कथोग गांव तक आयोजित की गयी I विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए स्थान के उप प्राचार्य डॉ. विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सीपीएस वर्मा तथा संस्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अफसर डॉ शम्मी जिंदल ने बताया की हर साल, हम 24 मार्च को टीबी के विनाशकारी स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयासों को बढ़ाने के लिए संस्थान विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस मनाता रहा हे । इस अवसर पर डॉ. के के रतन ने जागरूक करते हुए बताया की विद्यार्थियों को विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस 1882 में उस दिन की तारीख को चिन्हित किया गया जब डॉ रॉबर्ट कोच ने घोषणा की कि उन्होंने टीबी का कारण बनने वाले जीवाणु की खोज की थी, जिसने इस बीमारी के निदान और इलाज का रास्ता खोल दिया।इस प्रोग्राम में संस्थान के विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में भाग लिया I इस दिवस पर संस्थान के सभी शिक्षक तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे I यह जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर तरुण शर्मा ने दी I