10 अप्रैल को घुड़कड़ी में निःशुल्क ईएनटी शिविर का आयोजन

10 अप्रैल को घुड़कड़ी में निःशुल्क ईएनटी शिविर का आयोजन

धर्मशाला, 06 अप्रैल:विजयेन्दर शर्मा विवेकानंद केंद्र कन्या कुमारी शाखा कांगड़ा और रिपुदमन चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 10 अप्रैल, 2022  को प्रातः 10.00 बजे गोपाल बाग घुड़कडी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में निःशुल्क ईएनटी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ईएनटी का सर्जिकल कैंप शाम को आयोजित होगा।
  ईएनटी मैक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सचदेवा बीमार एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा में शिविर में शामिल होंगे। शिविर स्थल पर मरीजों को 10 अप्रैल, 2022 (रविवार) को सुबह 09.30 बजे अपना पंजीकरण कराना है। जो लोग कान, नाक, गले और गर्दन की किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं, वे इस मुफ्त ईएनटी शिविर में जा सकते हैं। ''मनुष्य की सेवा-भगवान की सेवा'' स्वामी विवेकानंद
  यदि आवश्यक हो तो 9418105533,  7876980394 पर संपर्क करें।

क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय को शिफ्ट करने के कारण होगा कार्यालय कार्य बाधित
धर्मशाला, 06 अपै्रलविजयेन्दर शर्मा - क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में रोजगार कार्यालय रेडक्रॉस भवन में स्थित है और दिनांक 7 अप्रैल और 08 अपै्रल को कार्यालय शिफ्ट करने के कारण कार्यालय का कार्य बाधित रहेगा। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक कार्य हो तो ही कार्यालय आएं।
    उन्होंने बताया कि भविष्य में रोजगार कार्यालय का पता क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, नजदीक कन्जूमर कोर्ट धर्मशाला रहेगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने