बिहारी लाल पंड़िता ने राकेश भगत को दिया गया 2,26,89,419 रुपयेे क्लेम का चेक
धर्मशाला, 20 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) । पीएनबी मंडल कार्यालय धर्मशाला के अन्तर्गत शाखा कोतवाली के प्रबन्धक बिहारी लाल पंड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय श्रीमती इन्दू भगत, निवासी धर्मशाला द्वारा तीन करोड़ का ऋण लिया गया था। जिसमें पीएनबी बैंक द्वारा 2019 में ऋण को मेट लोन एवं लाईफ सुरक्षा बीमा में सुरक्षित किया गया था।
धर्मशाला, 20 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) । पीएनबी मंडल कार्यालय धर्मशाला के अन्तर्गत शाखा कोतवाली के प्रबन्धक बिहारी लाल पंड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय श्रीमती इन्दू भगत, निवासी धर्मशाला द्वारा तीन करोड़ का ऋण लिया गया था। जिसमें पीएनबी बैंक द्वारा 2019 में ऋण को मेट लोन एवं लाईफ सुरक्षा बीमा में सुरक्षित किया गया था।
उन्होंने बताया कि इन्दु भगत की मृत्यू 2021 में हो गई थी और मृतक के परिजनों द्वारा इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दी गई। आगे की कार्यवाही और बीमा कंपनी द्वारा बताई गई सभी औपचारिकताएं मेट लोन एवं लाईफ सुरक्षा बीमा अधिकारी सुमंत ठाकुर द्वारा की गई। ऋण क्लेम की राशि 2 करोड़, 26 लाख 89 हजार 419 का चेक पीएनीबी अंचल अधिकारी शिमला प्रमोद दूबे और पीएनबी मंडल अधिकारी धर्मशाला अमरेन्द्र कुमार द्वारा परिजनों को दिया गया।
मृतक के परिजनों ने पीएनबी और मेट लोन एवं लाईफ सुरक्षा बीमा का आभार व्यक्त किया है।
मृतक के परिजनों ने पीएनबी और मेट लोन एवं लाईफ सुरक्षा बीमा का आभार व्यक्त किया है।