परौर में 26 को सजेगा रोजगार मेला*
पालमपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) । सुलाह विधान सभा क्षेत्र के मेला मैदान परौर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 26 अप्रैल 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला प्रातः 9 बजे सायं 4 बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर के नज़दीक मेला ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले का शुभारम्भ विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रदेश की नामी औद्योगिक इकाइयां भाग ले रही हैं जिसमें तकनीकी और अतिकुशल, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर तथा अकुशल कामगारों के लगभग 2000 पदों पर युवाओं का चयन किया जाना है। चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर (नियुक्ति पत्र) जारी किए जाएंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रिज्यूम के साथ आयोजन स्थल पर पहुंच कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला के फोन नंबर 01892 224892 पर संपर्क कर सकते हैं
सुलाह में आज होगा स्वास्थ्य मेला
पालमपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) । - आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
इस उपलक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुलाह में शनिवार को खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिलावर दयोल ने बताया कि स्वास्थ्य मेला 23 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा और मेले का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ साथ निशुल्क दवाइयों की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ मेले में बच्चों एवं मातृ स्वास्थ्य की जांच स्त्री रोग की जांच, कान -नाक-गले की जांच, दांतों की जांच, आंखों की जांच,पोषण के लिए परामर्श, खून की जांच एवं टीकाकरण भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों से स्वस्थ मेले का लाभ लेने का आह्वान किया।