सुरानी धार में कचरा फेंकने से लोग परेशान

सुरानी धार में कचरा फेंकने से लोग परेशान
ज्वालामुखी  22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) । । ज्वालामुखी नगर से उठने वाला कूडा कचरा साथ लगते इलाके के लोगों के जी का जंजाल बनता जा रहा है।  व लोग इससे परेशान हैं। सुरानी धार में इस कचरे की वजह से न केवल पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड रहा हैं, बल्कि गंदगी से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।
दरअसल, नगर परिषद ज्वालामुखी के कूडे को शहर से दूर सुरानी पंचायत के नजदीक जंगल में कूडा कचरा संयत्र में टनो के हिसाब से भेजा जा रहा है लेकिन विभागीय लापरवाही का आलम इस कदर है कि जिस ठेकेदार को यह जिम्मेदारी दी गई है उस ठेकेदार के कर्मी एक महीने से अपनी डयूटी पर गए ही नही और भीष्ण आग वहां पर लग गई । जिससे कूडे के लगातार चल रहे धुएं से जिससे साथ लगती सुरानी पंचायत में प्रदूषण फैल गया। सुरानी पंचायत प्रधान की माने तो गांव के लोगों को प्रदूषित वायु से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। कैंसर जैसी भयानक बीमारी का भी ग्रास बन सकते हैं गांववासी इसके अलावा जंगल भी पूरी तरह से आग से गर्मीयों तबाह हो सकते हैं और प्रशासन सुनने को तैयार नही है। वहीं नगर परिषद ज्वालामुखी के सुरानी के समीप लगाए गए कूडा कचरा संयत्र में भंयकर आग लगने से काफी नुक्सान भी हुआ है।...
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने