देव भूमि में मेलों का विशेष महत्व : विपिन सिंह परमार*
*लाखों से संवरेगा बलोटी मैदान*
पालमपुर, 25 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) । विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने तीन दिवसीय बलोटी छिंज मेला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर दंगल के विजेता कृष्ण ठाकुरद्वारा और उपविजेता सोनू जलंधर को पुरस्कृत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देव भूमि हिमाचल में मेलों का अपना महत्व है और यहां मेलों का आयोजन जनसहयोग से बड़ी धूमधाम से होता है। उन्होंने कहा कि मेलों में दंगल (छिंज) का आयोजन सबसे अधिक आकर्षक का केंद्र रहता है जिसे लोग बड़ी शिद्दत के साथ देखते हैं। मेले हमारी संस्कृति और परंपरा को बनाये रखने के बहुत सुंदर तरीके से मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने धीरा पंचायत को विकास खंड सुलाह में सराहनीय विकास कार्यों में सबसे उत्तम कार्य करने के लिये पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत धीरा के अंतर्गत 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित साइक्लोन शेल्टर सेंटर जनता को समर्पित किया।
परमार ने कहा कि ग्राम पंचायत सिहोटू को अगले माह से तहसील धीरा से जोड़ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि चौधरी सरवन कुमार सिहोटू पंचायत से सम्बंधित थे और प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी सरवन कुमार की प्रतिमा अगले माह स्थापित की जायेगी ताकि नई पीढ़ी को भी उनके बारे जानकारी प्राप्त हो और उनके जीवन से बच्चे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े।
उन्होंने मेला मैदान के सौन्दर्यकरण के लिये 5 पांच लाख, मंच के लिये डेढ़ लाख, 10 सोलर लाइटें और मेला कमेटी को 31 हजार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, धीरा पंचायत की प्रधान एवं मेला कमेटी की अध्यक्ष कविता धरवाल, उप प्रधान कमलेश कुमारी, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य पवन कपूर और प्रवीण कुमार, मदन ठाकुर , बीना राणा, सुषमा राणा, एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, बीडीओ सिकंदर, एसडीओ जल शक्ति देवेंद्र परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।