शाहपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने ली शपथ
शाहपुर 24 अप्रैल :(विजयेन्दर शर्मा ) । शाहपुर विधान सभा में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निशा शर्मा व उपाध्यक्ष किरण कौशल को शाहपुर के एस डी एम डॉक्टर मोरारी लाल द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हिमाचल प्रदेश श्रीमती सरवीण चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रही । इस अवसर पर सरवीण ने कहा कि शाहपुर में जल्द ही सीवरेज व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी
इस अवसर पर पार्षद सतीश कुमार, पंकज महाजन , बीरबल, शुभम ठाकुर, आज़ाद सिंह , प्रदेश कार्यकरणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी , प्रधान घरोह तिलक शर्मा, राकेश मनु , बख्शी राम व अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे ।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366