धर्मशाला 22 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा ) । । हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में डॉ अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना होने जा रही है। यह केंद्र 100 अनुसूचित जाति के छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा। अम्बेडकर फाउंडेशन उत्कृष्टता केंद्र के लिए प्रति वर्ष 75 लाख रुपये देगा। प्रो. प्रदीप कुमार इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के कार्यक्रम समन्वयक होंगे। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सामाजिक न्याय-अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में इस संबंध में केंद्रीय विश्वविद्यालय और अंबेडकर फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव (अतिरिक्त कार्यभार) डॉ. सुमन शर्मा ने अंबेडकर फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल जी ने इस समझौता ज्ञापन पर हर्ष जताया है।