लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने मनाया वर्ल्ड अर्थ डे
धर्मशाला, 22 अप्रैल: (विजयेन्दर शर्मा ) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान की इको क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज वर्ल्ड अर्थ डे मनाया गया I इस अबसर पर संस्थान के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ऍम एस आशावत ने छात्रों को अपने विचारो से बताया कि पर्यावरण के महत्व को समझें और धरती को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए I इसी लिए हर साल 22 अप्रैल का दिन 'वर्ल्ड अर्थ डे' के रूम में मनाया जाता है और धरती जिसको हमारी मां माना जाता है उसके द्वारा हमे नवग्रह वृक्ष जो कि हमारे पर्यावरण में ही मौजूद है उन्ही नवग्रह पौधों को संस्थान की वाटिका में लगाया गया I इको क्लब इकाई के सलाहकार प्रोफेसर (डॉ) विनय पंडित और इकाई के अफसर प्रोफेसर अजय कुमार ने छात्रों को अच्छे पर्यावरण और उसके साथ कैसे स्वस्थ रहा जाये के बारे में जागरूक करने के साथ औषधीय पौधारोपण किया I साथ ही साथ संस्थान छात्रों द्वारा एक रैली के द्धारा लोगो को पेड़ लगाने के बारे में जागरूक किया गया I इस वर्ल्ड अर्थ डे पर संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ) सीपीएस वर्मा तथा प्रोफेसर (डॉ) अमनदीप ने वर्ल्ड अर्थ डे पर अपने विचारों से छात्रों को स्वच्छ पर्यावरण का स्वस्थ में योगदान से अवगत करवाया I इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे I यह जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर तरुण शर्मा ने दी I
धर्मशाला, 22 अप्रैल: (विजयेन्दर शर्मा ) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान की इको क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज वर्ल्ड अर्थ डे मनाया गया I इस अबसर पर संस्थान के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ऍम एस आशावत ने छात्रों को अपने विचारो से बताया कि पर्यावरण के महत्व को समझें और धरती को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए I इसी लिए हर साल 22 अप्रैल का दिन 'वर्ल्ड अर्थ डे' के रूम में मनाया जाता है और धरती जिसको हमारी मां माना जाता है उसके द्वारा हमे नवग्रह वृक्ष जो कि हमारे पर्यावरण में ही मौजूद है उन्ही नवग्रह पौधों को संस्थान की वाटिका में लगाया गया I इको क्लब इकाई के सलाहकार प्रोफेसर (डॉ) विनय पंडित और इकाई के अफसर प्रोफेसर अजय कुमार ने छात्रों को अच्छे पर्यावरण और उसके साथ कैसे स्वस्थ रहा जाये के बारे में जागरूक करने के साथ औषधीय पौधारोपण किया I साथ ही साथ संस्थान छात्रों द्वारा एक रैली के द्धारा लोगो को पेड़ लगाने के बारे में जागरूक किया गया I इस वर्ल्ड अर्थ डे पर संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ) सीपीएस वर्मा तथा प्रोफेसर (डॉ) अमनदीप ने वर्ल्ड अर्थ डे पर अपने विचारों से छात्रों को स्वच्छ पर्यावरण का स्वस्थ में योगदान से अवगत करवाया I इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे I यह जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर तरुण शर्मा ने दी I