पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बैंक खातों को आधार के साथ शीघ्र लिंक करें लाभार्थी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बैंक खातों को आधार के साथ शीघ्र लिंक करें लाभार्थी
धर्मशाला, 13 अपै्रल - विजयेन्दर शर्मा  ।    तहसीलदार धर्मशाला ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि वह अपने बैंक खातों को अपने-अपने आधार के साथ शीघ्र लिंक करवा लें ताकि आने वाली किस्त जोकि अपै्रल, 2022 से जुलाई के मध्य जारी की जानी है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार के निर्णय के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ के सुचारू रूप से हस्तांतरण के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है तथा यह प्रक्रिया 31 मई, 2022 तक पूर्ण की जानी है। इसके लिए लाभार्थी अपने-अपने क्षेत्र के पटवारी व पंचायत सचिव से सम्पर्क करें।



कक्षा छः में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल को होगी परीक्षा आयोजित
धर्मशाला, 13 अपै्रलविजयेन्दर शर्मा  । - प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला, रेणु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छटी कक्षा में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल, 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों ने छटी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वह अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय वैबसाइट ीजजचेध्ध्बइेमपजउेण्दपबण्पदध्तमहपेजतंजपवदसवहपदध्तमहपेजतंजपवदसवहपद से डाउनलोड कर सकते हैं।

-0-

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने