सरकार को महंगाई रोकने की कोई चिंता नहीं --- दीपक शर्मा



धर्मशाला 24 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) ।  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार को महंगाई रोकने की कोई चिंता नहीं है। जिस तरह से सीमेंट,सरिया,रेता,बजरी सहित खाद्य पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित बढ़ौतरी हुई है वह चिंताजनक है।आमजन के लिए जीवनयापन दूभर हो चुका है। यहां तक कि सस्ते राशन में भी महंगाई की मार पड़ चुकी है।
दीपक शर्मा ने कहा कि आज कोई भी चीज़ ऐसी नहीं है जिसके दाम आसमान न छू रहे हों।लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। माफिया सरकार को अपने चंगुल में फंसा चुका है।खुलेआम लूट चल रही है।लेकिन सरकार ने मौन धारण किया हुआ है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा हाल ही में हुए चुनावों में चार राज्यों में मिली जीत पर इतरा रही है। जीत का हवाला देकर हिमाचल में भी सत्ता प्राप्त करने की डींगे हांक रही है लेकिन भाजपा नेता यह भूल रहे हैं कि हिमाचल में हुए चार उपचुनावों में भाजपा को करारी हार मिली है।प्रदेश की जनता भाजपा की निकम्मी सरकार को बदलने का संदेश दे चुकी है। ऐसे में बाहरी राज्यों में मिली जीत पर इतराना भाजपा नेताओं के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपनों जैसा है।
दीपक शर्मा ने कहा कि शिमला नगरनिगम के प्रस्तावित चुनावों से भाजपा सरकार कतरा रही है और पार्टी चिन्ह पर चुनाव न करवाने के बहाने तलाश रही है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस की लड़ाई भाजपा के धनबल से है , लेकिन कांग्रेस पार्टी जनबल के बूते भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने