धर्मशाला।(विजयेन्दर शर्मा ) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. प्रदीप कुमार को राज्यपाल और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलाधिपति ने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के बोर्ड आफ मैनेजमेंट का सदस्य मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर केंद्रीय विवि के माननीय कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल जी और परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने बधाई दी है। प्रो. प्रदीप कुमार कई वर्षों से कृषि-शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं। लगभग 15 वर्ष तक कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में बतौर वरिष्ठ वैज्ञानिक सेवाएं दे चुके हैं। मौजूदा समय में शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। डॉ. प्रदीप नॉर्थ-ईस्टरर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलांग एवं शिमला विवि के कोर्ट सदस्य, सरदार वल्लभ पाई पटेल कलस्टर विवि मंडी के शैक्षणिक परिषद के सदस्य् भी हैं। अब उन्हें पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंधन बोर्ड का सदस्य दो वर्ष के लिए मनोनीत किया गया है। डॉ. प्रदीप कुमार को राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए इन्नोवेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। बोर्ड आफ मैनेजमेंट का सदस्य मनोनीत किए जाने पर प्रो. प्रदीप कुमार ने प्रदेश सरकार और राज्यपाल का आभार जताया है।