लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने मनाया विश्व किताब और कॉपीराइट दिवस
धर्मशाला 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान की औद्योगिक संस्थान इकाई द्वारा आयोजित आज विश्व किताब और कॉपीराइट दिवस मनाया गया I इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ऍम एस आशावत ने छात्रों को अपने विचारों से बताया कि इस दिन पुस्तकों और लेखकों को विश्वव्यापी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए और सभी को पुस्तकों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रण लिया जाता हैI संस्थान के सह प्रोफेसर डॉ प्रवीण कुमार ने भी इस उपलक्ष पर कॉपीराइट के बारे में बताया I औद्योगिक संस्थान इकाई के सलाहकार प्रोफेसर (डॉ) विनय पंडित और इकाई के इंचार्ज अफसर सह प्रोफेसर डॉ. शम्मी जिंदल, सहायक प्रोफेसर अजय कुमार डॉ. शुभम एवं पूजा कौशल ने इस उपलक्ष पर छात्रों के लिए किताब दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया I इस विश्व किताब और कॉपीराइट दिवस पर संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ) सीपीएस वर्मा तथा प्रोफेसर (डॉ) अमनदीप ने भी अपने विचारों से छात्रों को किताबों की महतवा से अवगत करवाया I इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे I यह जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर तरुण शर्मा ने दी I