6 लाख से होगा छिद्र महादेव मंदिर का सौंदर्यकरण : परमार

6 लाख से होगा छिद्र महादेव मंदिर का सौंदर्यकरण : परमार
पालमपुर, 30 मई
(विजयेन्दर शर्मा ) 
:- विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत बच्छवाई के गांव घडेला में जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों की समस्याओं का निपटारा किया।
यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्छवाई में पीएचसी को स्तरोन्नत कर सीएचसी का दर्जा दिया और आज चंगर क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिये चार चिकित्सक एवं स्टाफ उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां अस्पताल का अतिरिक्त भवन निर्मित होगा।
परमार ने कहा कि चंगर के बच्छवाई, डूहक, धनियरा इत्यादि चंगर क्षेत्र को सड़कों से सीधे थुरल से जोड़ा गया है और न्यूगल खड्ड पर इलाके के लोगों की सुविधा के लिये पुलों का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता को बढ़ाने के लिये भी करोड़ों रुपये जल जीवन मिशन में खर्च किया जा रहा है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्छवाई में भी सुंदर पंचवटी पार्क बनाने के लिये बीडीओ को आदेश दिये। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक छिद्र महादेव मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिये पर्यटन विभाग से 6 लाख रुपये तथा मंदिर कमेटी को 25 हजार देने की घोषणा की ।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने