खुडिया के बच्चों ने हिमाचल का नाम रोशन किया

खुडिया 30 मई
(विजयेन्दर शर्मा )  चंडीगढ़ में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिमाचल मार्शल आर्ट्स अकैडमी खुडिया के बच्चों ने हिमाचल का नाम रोशन किया। 29 मई रविवार को चंडीगढ़ में हुई एमराल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिमाचल मार्शल आर्ट्स एकेडमी के बच्चों ने गोल्ड सिल्वर और ब्राउंस मेडल जीतकर हिमाचल का नाम अपने कोच और माता-पिता का नाम रोशन किया इनमें से गर्ल्स कैटेगरी में अंशिका गोल्ड, मानवी गोल्ड, वर्णिका गोल्ड, वंशिका राणा गोल्ड, और खुशी सिल्वर, वंशिका सिल्वर, प्रांजल सिल्वर, भैरवी सिल्वर, और साइना ने ब्राउंस मेडल जीते। और लड़कों की कैटेगरी में अथर्व गोल्ड, ऋषभ सिल्वर , करिश्मन सिल्वर, आदी कुमार सिल्वर, निशांत ने सिल्वर , मेडल जीते । तथा बोर्ड ब्रेकिंग में जिसमें लकड़ी के बोर्ड को किक या पंच से तोड़ना होता है उसमें प्रांजल धीमान ने गोल्ड मेडल जीता l इस खुशी के मौके पर हिमाचल मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रेसिडेंट सुनील कुमार और कोच मीना कुमारी का कहना है की हमारी एकेडमी के बच्चे बहुत ही मेहनत करते हैं और ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके आते हैं हमें बहुत ही खुशी की बात हैl हम सब लोगों से निवेदन करते हैं कि कृपया अपने बच्चों को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग जरूर दें और उन्हें हर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जरूर भेजें ताकि आपके बच्चों को इसका नालेज हो और उन्हें पता लगे कि बाहर जाकर बच्चे कैसे खेलते हैंl हमारा मकसद है बच्चों को ओलंपिक तक लेकर जाना और खासकर गर्ल्स को ट्रेनिंग देना जिससे खुद की रक्षा कर सकें l
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने