पालमपुर , 19 मई (विजयेन्दर शर्मा ) ।: - हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि हिमाचल के लिए गौरव और प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने 8 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव मनाने हिमाचल प्रदेश पधार रहे है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी के शानदार 8 वर्ष कांग्रेस के 60 वर्षो पर बहुत भारी हैं। गांव और गरीब के लिए पहली बार इतनी अधिक योजनाएं बनाई गई । धारा 370 को हटा कर भारत माॅ के मुकुट कश्मीर को पूरी तरह भारत का अंग बनाया। तीन तलाक समाप्त करके मुस्लिम महिलाओं को जीवन की प्रसन्नता दिलवाई। विष्वभर में भारत को एक नई पहचान दिलाईं।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी की तरह विष्व के किसी प्रधानमंत्री का अपनी जनता के साथ इतना सजीव व सत्तत सम्पर्क नही। परीक्षा पर चर्चा, मन की बात, नाष्ते पर सासंद इत्यादि नियमित कार्यक्रमों से प्रधानमंत्री देश के करोड़ो लोगों के साथ सत्त और सजीव सम्पर्क बनाते है।
शांता कुमार ने कहा कि पिछले 8 वर्षो में केन्द्र सरकार के किसी भी मंत्री पर कोई ऊंगली तक नही उठा सका। श्री मोदी का अपना कोई परिवार नही, दिन-रात केवल देश के लिए काम करते है। इतने व्यस्त रहते है कि पता नही लगता आराम कब करते है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में अपने कार्यकाल के शानदार 8 वर्ष पूरे करने पर शिमला में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके हिमाचल को एक नया सम्मान मिला है। उसी दिन शिमला से ही प्रधानमंत्री पूरे भारत के लाभार्थियों से बर्चुल वार्तालाप करेगें। यह सारा कार्यक्रम शिमला के इतिहास में ऐतिहासिक होगा।
शांता कुमार ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज श्री नरेन्द्र मोदी विष्व के सभी प्रधानमंत्रियों में सबसे अधिक लोकप्रिय और सबसे अधिक सफल प्रधानमंत्री सिद्ध हुए है। उन्होंने अपील की है कि 31 मई को हिमाचल के भाई बहिन इस कार्यक्रम को पूरा सहयोाग दे और यह संकल्प करे कि हिमाचल को विकास की ऊंच्चाई पर ले जाने के लिए इस बार फिर श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनायेगें।