चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी में करोड़ों के सोने के आभूषण अर्पित किए

ज्वालामुखी  05 मई। (विजयेन्दर शर्मा ) ।  चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु ने शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में  करोड़ों के सोने के आभूषण अर्पित किए। इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण पादुका भी स्थापित की।  शयन आरती में भक्त ने सोने का मुकुट, मांग टिक्का, अंगूठी, चेन, कड़े, मालाएं और अन्य कई आभूषण माता की शयन आरती में अर्पित किए। 
 मंदिर  अधिकारी  विचित्र सिंह  ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी एक श्रद्धालु ने देर रात 1.775 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण माता को अर्पित किए। वहीं मुख्य मंदिर गर्भगृह में स्वर्ण पादुका भी स्थापित की। सोने के चरण की मार्केट वैल्यू 86 लाख रुपए बताई जा रही है। इन्हें मां ज्वाला के दरबार में  श्रद्धालु ने चढ़ाया। 
मंदिर  अधिकारी  विचित्र सिंह ने कहा कि, यह एक गुप्त भेंट है, जो श्रद्धालु ने मां के चरणों में अर्पित की है।
 उन्होंने बताया कि 1 किलो शुद्ध सोने के चरण को लगाने के लिए भक्तों ने 553 ग्राम चांदी भी उन चरणों के बेस में लगाई है ताकि चरणों की पकड़ हो सके और सुरक्षित तरीके से इन्हें सैट किया जा सके। चरणों की सुरक्षा के लिए मंदिर न्यास शीघ्र ही कोई व्यवस्था अलग तरीके से करने जा रहा है ताकि किसी प्रकार की कोई सुरक्षा की अनहोनी न हो सके। आभूषणों को माता के शयन कक्ष में शयन आरती के दौरान शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, ज्वालामुखी स्थित मां ज्वाला का दरबार, एक विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ है। जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मां ज्वाला के मंदिर में मूर्ति पूजा नहीं होती, बल्कि यहां एक लौ जलती रहती है, जिसे मां ज्वाला का प्रतीक माना जाता है। लोग उसके दर्शन करते हैं। विचित्र सिंह ने बताया कि, इस मंदिर में 7 ज्योतियां अनादिकाल से जलते आ रही हैं। यहां श्रद्धालु इन ज्योतियों की पूजा करते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने