सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान से वंशिका सांस्कृतिक युवा मंच ने गीत संगीत एवं नुकड नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं की जानकारी दी।
पालमपुर, , 18 मई (विजयेन्दर शर्मा ) । । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिम केयर योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना , मुख्यमंत्री सावबलंबन योजना , गुड़िया हेल्प लाइन, बेटी है अनमोल योजना , प्रधानमंत्री कृषि संचाई योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डाढ के प्रधान प्रवीण कुमार उपप्रधान अमन कुमार,
वार्ड पंच परस राम ,निशा देवी, रानी देवी ,कुशमा देवी व गांव के 80 लोग उपस्थित रहे । ग्राम पंचायत जिया मे पंचायत प्रधान कुशला देवी , उप प्रधान सुनील कुमार एवम वार्ड पंच सुमना देवी ,मलका देवी , संतोष कुमारी , कृष्ण कुमार,मंगला देवी व गांव के लगभग 100 लोग उपस्थित रहे। कलाकारों मै राजेश हैप्पी, अनु शाही , प्रिया,राजीव ,अमित छोटू , अरूण,राकेश, प्रवीण,पंकज, अक्षय पठानिया , आरुष ने प्रस्तुतियां दीं।