शहीद मेघ सिंह के नाम पर होगा भौडा विद्यालय का नामांकरण : विपिन सिंह परमार*

शहीद मेघ सिंह के नाम पर होगा भौडा विद्यालय का नामांकरण : विपिन सिंह परमार* 

 *डेढ़ करोड़ से निर्मित होगा नया भवन* 

पालमपुर, 18 मई :- (विजयेन्दर शर्मा ) ।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौडा का भव्य भवन डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा और इस विद्यालय का नामांकरण भौडा निवासी शहीद मेघ सिंह के नाम पर किया जायेगा।
     विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौडा के वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
      उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के नाम जमीन नहीं होने के कारण लंबी औपचारिकताओं को पूरा कर वन विभाग से  शिक्षा विभाग के नाम 10 कनाल भूमि स्थानांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि जमीन औपचारिकता पूर्ण होने के बाद अगले शैक्षणिक सत्र से पूर्व यहां भव्य भवन बनकर तैयार होगा। इससे जहां छात्रों को बेहतर माहोल शिक्षा ग्रहण करने को मिलेगा वहीं लोगों की वर्षों पुरानी मांग भी पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए जमीन स्थानांतरित करवाने में प्रधानाचार्य, एसएमसी कमेटी और स्थानीय पंचायत के प्रयास सराहनीय रहे है।
    परमार ने सभी को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और कहा कि वार्षिक उत्सवों में उत्कृष्ट प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाता है जो अन्य छात्रों के भी प्रेरणा का कार्य करते हैं। परमार ने कहा कि प्रदेश साक्षरता दर में देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 1878 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, 931 राजकीय उच्च पाठशाला, 131  डिग्री कॉलेज, एक ललित कला महाविद्यालय, 8 संस्कृत महाविद्यालय, एक एससीईआरटी तथा एक राजकीय शिक्षण शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रियाशील हैं। उन्होंने ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में 52 राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत किया गया है।
    परमार ने कहा कि वर्तमान सरकार समूचे वर्ग को ध्यान में रखने वाली सरकार है और राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट एवं मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया तथा विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार देने की घोषणा की।
     विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपम  बाला ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि 50 वर्षों के उपरांत विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के विशेष प्रयास से इस विद्यालय को जमीन उपलब्ध हुई और नया भवन बनने से छात्रों को बैठने एवं शिक्षा ग्रहण करने को उचित स्थान प्राप्त होगा।
      कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष कुसुम लता चौधरी, भौडा ग्राम पंचायत के प्रधान आशा पटियाल, उपप्रधान करन पटियाल, एसएमसी के प्रधान रितिका, पीसी पटियाल, बीडीसी सदस्य संतोष देवी तथा राजीव शर्मा अनुज महाल, युवा मोर्चा राजीव, मोनिका राणा, नीलम राणा , दीपिका बाला, राजेंद्र कटोच, भगवती देवी, मनहोर लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने