शिक्षा के क्षेत्र में सुलाह में हुआ व्यापक कार्य : विपिन सिंह परमार
पालमपुर, 07 मई (विजयेन्दर शर्मा ) । सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक कार्य किया गया है। बच्चों को घरद्वार उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में आत्मनिर्भर किया गया है।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहण में लगभग 2 करोड़ से बने अतिरिक्त भवन तथा 13 लाख रुपये से एसएसए के तहत बने दो कमरों का लोकार्पण करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने इससे पहले देहण में ही 20 लाख से बने गृह रक्षक कार्यालय का लोकार्पण भी किया।
परमार ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के साथ शिक्षण संस्थानों के भवनों को सुदृढ़ करने और छात्रों की सुविधाओं के लिये करोड़ों रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुराने भवनों के स्थान पर नयें बहुमंजिला भवनों का निर्माण किया जा रहा है ताकि छात्रों को बैठने के लिये बढ़िया स्थान उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के लिये
परौर में पॉलीटेक्निक कॉलेज , अक्षैणा में
फार्मेसी कॉलेज , रझूं में आईटीआई, दरंग, ढाटी, डूहक विद्यालयों और थुरल महाविद्यालय में साइंस कक्षायें आरम्भ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सुलाह हलके के सभी शिक्षण संस्थानों को सुदृढ़ कर हर सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि छात्रों को शिक्षा के साथ साथ पढ़ाई का बेहतर माहौल भी उपलब्ध हो।
उन्होंने देहण स्कूल के सुंदर भवन के लिये इलाका वासियों को बधाई दी और कहा कि इस उपलब्धि के देहण वासी भी गवाह बने हैं। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य की नींव को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी अध्यापकों की है जिसे आप लोग बड़ी ईमानदारी से निभा रहे हैं। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि देहण स्कूल को सुलाह के सभी 31 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में मॉडल स्कूल की पहचान दिलाने तथा संस्थान में छात्रों की संख्या को बढ़ाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के अध्यापको और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को संस्थान को आगे बढ़ाने और अलग पहचान दिलाने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा इस कार्य की सफलता के लिये बच्चों के अभिवावकों के भी विशेष सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा सरकारी शिक्षण संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिये और छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिये अध्यापक, एसएमसी, और अभिवावक लक्ष्य निर्धारित करें।
उन्होंने कहा कि देहण स्कूल में वोकेशनल विषय के रूप में ऑटोमोबाइल की कक्षाएं भी चलाई जा रही हैं। छात्रों की मांग पर कॉमर्स संकाय भी आरम्भ किया गया है और विद्यालय को लैंग्वेज लैब भी दी गयी है। उन्होंने स्कूल की चार दिवारी को धनराशि उपलब्ध करवाने, मंच के लिये अढ़ाई लाख तथा शौचालय के लिए 5 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 21 हजार देने की घोषणा की।
इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य रीति धीमान ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, ज़िला अध्यक्ष कांगड़ा चन्द्र भूषण नाग, ज़िला परिषद सदस्य रजनी देवी, देहण पंचायत की प्रधान सरिता देवी, उपप्रधान राकेश कुमार, चन्द्र ठाकुर, विनोद चौहान, महिंदर राणा, राकेश गुलेरिया, पूर्व प्रधान त्रिलोक राणा, संजय सूद, निगम पार्षद नीलम मलिक, रागिनी रुकवाल, उपनिदेशक शिक्षा रेखा कपूर, डीएसपी सीआईडी विकास धीमान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मनीष सहगल, एसडीओ पंकज व्यास, एसएमसी प्रधान पूजा सहित विद्यालय के अध्यापक, बच्चे और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।