एमेज़ॉन ने स्थानीय स्टोर को डिजिटल दुकान में बदलने के लिए स्मार्ट कॉमर्स लॉन्च किया
धर्मशाला, 21 मई।(विजयेन्दर शर्मा ) । अपने प्रमुख वार्षिक शिखर सम्मेलन एमेज़ॉन संभव में एमेज़ॉन इंडिया ने स्मार्ट कॉमर्स के शुभारंभ की घोषणा की जो कि स्थानीय स्टोर को डिजिटल दुकान में बदलने के लिए एक नई पहल है और 2025 तक 1 करोड़ छोटे व्यवसायों को डिजिटाइज़ करने की अपनी प्रतिज्ञा को तेजी से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई।एमेज़ॉन डॉट इन का उपयोग कर 1.5 लाख से अधिक स्थानीय स्टोर पहले से ही ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैं।स्मार्ट कॉमर्स के साथ स्टोर अब और आगे बढ़ सकते हैं और अपने ऑफ़लाइन संचालन को डिजिटाइज़ कर सकते हैं अपने स्टोर पर आने वाले ग्राहकों को इन.स्टोर खरीदारी अनुभव प्रदान कर सकते हैं और सीधे ग्राहकों की सेवा के लिए अपने स्वयं के ऑनलाइन स्टोर फ्रंट बना सकते हैं।किसी भी आकार के स्टोर सीधे अपने स्टोर में या सीधे अपने ऑनलाइन स्टोर फ्रंट के माध्यम से या एमेज़ॉन डॉट इन पर अब अपने ग्राहकों को एक विश्वसनीय और भरोसेमंद अनुभव प्रदान करने के लिए एमेज़ॉन के सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग इनोवेशन, लॉजिस्टिक्स, डिजिटल पेमेंट आदि का लाभ उठा सकते हैं। अमित अग्रवाल, एसवीपी, इंडिया एंड इमर्जिंग मार्केट्स, एमेजॉन ने कहा हम इस बात से अभिभूत हैं कि कैसे भारत भर के स्थानीय स्टोर ऑनलाइन होने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए हमारे लोकल शॉप्स ऑन एमेज़ॉन प्रोग्राम का लाभ उठा रहे हैं जिसमें 1.5 लाख से अधिक स्टोर एमेज़ॉन डॉट इन लॉन्च होने के दो साल के भीतर ही अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।आज हम स्मार्ट कॉमर्स को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं जो किसी भी स्टोर को वास्तव में एक डिजिटल दुकान बनने में सक्षम करेगा और ग्राहकों को एमेज़ॉन की सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करेगा चाहे वे कहीं भी हों सीधे अपने स्टोर में या सीधे अपने ऑनलाइन स्टोर फ्रंट के माध्यम से या एमेज़ॉन डॉट इन पर।एमेज़ॉन संभव 2022 एक दो.दिवसीय वर्चुअल मेगा शिखर सम्मेलन है जो भारत की डिजिटल प्रगति में तेजी लाने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, इंडिया इंक के प्रमुख लीडर्स, एमेज़ॉन के वरिष्ठ लीडर्स और विचारशील लीडर्स को एक साथ लाता है।एमेज़ॉन संभव 2022 खुदरा,रसद,आईटी एवं क्लाउड, एआई एवं मशीन लर्निंग, सामग्री निर्माण, स्टार्ट अप आदि जैसे क्षेत्रों में गति की थीम को जीवंत करेगा जब कि समावेशी आर्थिक विकास, तकनीकी नवाचार एवं बुनियादी ढांचे और सामाजिक अधिकारिता तथा सक्षमता जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर बातचीत की सुविधा प्रदान करेगा।