धर्मशाला, 21 मई।(विजयेन्दर शर्मा ) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान में आर्ट एंड कल्चर क्लब द्वारा नेशनल एंटी टेररिज्म दिवस मनाया गया I इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ऍम एस आशावत ने छात्रों को अपने विचारों से बताया कि 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या के बाद ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया था इसलिए भारत में 21 मई को प्रतिवर्ष आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है I इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राजेंद्र सिंह राणा अधिवक्ता देहरा ने बताया की यह दिन आतंकवाद और लोगों तथा राष्ट्र पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी मनाया जाता है इस दिन का उपयोग आतंकवाद के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों को याद करने के लिए भी मनाया जाता है i आर्ट एंड कल्चर क्लब इकाई के सलाहकार प्रोफेसर (डॉ) अमरदीप और इकाई के इंचार्ज अफसर सहायक प्रोफेसर अर्चना , सहायक प्रोफेसर आस्था शर्मा ने इस उपलक्ष पर छात्रों के लिए रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया I इस नेशनल एंटी टेररिज्म दिवस पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह, उप प्राचार्य डॉ. विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ) सीपीएस वर्मा ने भी अपने विचारों से छात्रों को नेशनल एंटी टेररिज्म दिवस की महत्व से अवगत करवाया I इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षक तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे I यह जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर तरुण शर्मा ने दी I