विधायक संजय रत्न ने सम्मानित किये मेधावी छात्र


ज्यालामुखी के संजय रत्न ने कहा कि छात्र शिक्षा अर्जन को अंक प्राप्ति का नहीं अपितु ज्ञान प्राप्ति एवं भविष्य के मार्ग को सरल करने का माध्यम बनाएं। विकास एवं चेतना मंच के प्रतिभा सम्‌मान समारोह' में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता की प्राप्ति के लिए लक्ष्य का निर्धारण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने के लिए न करें अपितु ज्ञान प्राप्ति के उद्देश्य से करें। उन्होंने छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहकर आगे बढ़ने की सलाह दी। विधायक ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक बनती है जब नैतिक एवं जीवन मूल्य की जानकारी उसमें समाहित हो।
संजय रत्न ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। आज प्रदेश पूर्ण साक्षर राज्यों की सूची में अपना नाम अंकित करवा चुका है। प्रदेश ने आज 07 प्रतिशत साक्षरता से 99.30 प्रतिशत साक्षरता के गौरवपूर्ण मील के पत्थर को हासिल कर लिया है।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में समाज के विकास में नशा एक चुनौती बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने व उनकी असीमित ऊर्जा के सकारात्मक सदुपयोग के लिए खेल-कूद प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे जैसे कुरीति से दूर रहें और जीवन में सफलता व शारीरिक सामर्थ्य पाने के लिए खेलों में अपनी रूचि बढ़ाएं।
मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, भगवद्गीता , प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। विश्वविधालय और स्कूल शिक्षा बोर्ड के पहले दस रैंकरज को नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया।
प्रत्येक स्कूल के दसवीं और जमा दो श्रेणी की हर संकाय के टॉपर्स भी सम्मानित किया गए।समारोह की अध्यक्षता पूर्व वाइस चांसलर डा० एस० के० शर्मा ने की ।
क्षेत्रीय एवं सुगमता केंद्र उत्तर भारत जोगिंद्रनगर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अरुण चंदन ने कहा कि देश में आयुर्वेद की खेती तेजी से बढ़ रही है। युवाओं को प्रेरित करते हुए औषधीय खेती से जुड़कर मुनाफा कमाने पर जोर दिया। कहा कि सात राज्यों में जड़ी-बूटी का काम तेजी से बढ़ाने के लिए सरकार ने हमें दायित्व सौंपा है। कोविड के बाद जड़ी-बूटी की मांग में काफी तेजी आई है। इसको आगे बढ़ाने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। कोविड में चीन व अमेरिका में काफी लोग मरे, लेकिन भारत के आहार में जड़ी-बूटी होने से इम्युनिटी बढ़ी और कम लोग मरे। इसलिए किसान औषधि खेती पर जोर दें और अधिक से अधिक मुनाफा कमाएं।
इस मौके पर मंच के पदाधिकारियों ने आए मेहमानों मेधावियों, परिवार जनों और स्कूलों के मुख्याध्यापको व प्राचार्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
समारोह में लगभग 150 मेधावियों को सम्मानित किया गया। आए मेहमानों ने शैक्षिक प्रोत्साहन कार्य की पहल को खूब सराहा। संजय रत्न ने इस अवसर पर विकास एवं चेतना मंच को 51000/- रूपये देने की घोषणा की । मंच अध्यक्ष ओ पी वशिष्ठ, महासचिव वीरेंद्र शर्मा और वित्त सचिव अशोक शर्मा ने विधायक का धन्यवाद किया ।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने