धर्मशाला में 1142 अभ्यर्थियों ने दी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा: डीसी

धर्मशाला में 1142 अभ्यर्थियों ने दी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा: डीसी

    धर्मशाला 05 जून।( विजयेन्दर शर्मा ) । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा की प्रारंभिक लिखित परीक्षा में धर्मशाला के तीन केंद्रों में 1750 में से 1142 अभर्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई पहले सत्र में 825 में से 575 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे तथा दूसरे सत्र में 825 में से 567 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि धर्मशाला में पहली बारे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा तीन परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गर्ल्स तथा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा का संचालन संघ लोक सेवा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार किया गया है। उन्होंने कहा कि पहला सत्र प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक तथा दूसरा सत्र 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने