धवाला ने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं से चुनावों के लिये कमर कस लेने का आह्वान किया

धवाला ने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं से चुनावों के लिये कमर कस लेने का आह्वान किया
ज्वालामुखी, 05 जून ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आज प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने कथोग में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। व कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों के लिये कमर कस लेने का आह्वान करते हुये चुनावी मैदान में उतरने की मंशा जाहिर की।  
धवाला ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये प्रदेश सरकार की सराहना करते हुये कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से पार्टी आने वाले चुनावों में जीत हासिल करेगी। कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश में विकास की गति में कमी नहीं आने दी है। जनकल्याकारी नितियों से प्रदेश के विकास को नई गति मिली है। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर लगभग 1300 करोड़ रुपए व्यय कर वर्तमान सरकार ने बुजुर्गों व अन्य पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से नई पहल करते हुए मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना आरम्भ की गई है। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का भी सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 2.50 लाख से अधिक लोग मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को उपचार के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना के अंतर्गत तीन हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना से प्रदेश के लगभग 20 हजार पात्र लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
धवाला ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार ने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। स्वयं सहायता समूहों को 25 हजार रुपए रिवॉल्विंग फंड प्रदान करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत लगभग 3.31 लाख परिवारों को लाभ पहुंचा है। महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में यात्रा पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है और जुलाई माह से उन्हें यह सुविधा मिलना आरम्भ हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जुलाई माह के उपरांत पेयजल आपूर्ति निःशुल्क करने और 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य बिल देने का भी निर्णय लिया गया है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने