रमेश धवाला ने मेधावी छात्रों को रमेश धवाला ने लेपटॉप वितरित किये ।

रमेश धवाला ने मेधावी छात्रों को रमेश धवाला ने लेपटॉप वितरित किये ।
ज्वालामुखी 08 जून -( विजयेन्दर शर्मा ) ।  । श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल  योजना के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में मेधावी छात्रों को प्रदेश योजना बोउर् के उपाध्यक्ष एवं विधायक रमेश धवाला ने लेपटॉप वितरित किये ।
उन्होंने मेधावी छात्रों  को लैपटॉप मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षित नागरिक लोकतांत्रिक समाज की सबसे बड़ी देन है। विद्यार्थी सही कार्य के लिए तत्परता से आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि विद्यार्थियों के विचार शुद्ध और ईमानदार होते हैं। उन्होंने कहा कि आज के विजेता विद्यार्थियों का यह वर्ग अन्य विद्यार्थियों को पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अगली बार लैपटॉप जीतने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की है और कई मानकों में केरल को भी पीछे छोड़ दिया है, जो हम सभी के गर्व का विषय है।  
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने