धर्मशाला, 04 जून(विजयेन्दर शर्मा ) ।तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शनिवार को त्सुगलगखांग मंदिर में आयोजित साका दावा के पवित्र महीने के लिए मणि धोंड्रप प्रार्थना समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान तिब्बती भक्त और अनुयायी त्सुगलगखांग में उनका आशीर्वाद प्राप्त करने और सामूहिक योग्यता और पुण्य कार्यों के संचय में योगदान देने के लिए एकत्रित हुए। धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा कि तिब्बती अनुयायी मणि रिल्बु गोलियों का अभिषेक के रूप में सेवन करते हैं, इसलिए उन्होंने प्रार्थना में भाग लिया। बता दें कि 3 जून से तिब्बती त्सुगलगखांग में दलाई लामा की लंबी उम्र, तिब्बती बौद्ध धर्म के पोषण और तिब्बत के सामान्य उद्देश्य के लिए प्रार्थना करने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। इसके अलावा सभा 10 जून को चिकित्सा बुद्ध की प्रार्थना का पाठ करेगी। बता दें कि साका दावा तिब्बती कैलेंडर के अनुसार चौथा महीना सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जिसमें बुद्ध शाक्यमुनि ने जन्म, ज्ञान और परिनिर्वाण के कर्मों को प्रदर्शित किया था। दलाई लामा ने कहा कि तिब्बती और तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयायी अपने धर्म अभ्यास पर विशेष ध्यान देकर, प्रार्थना करने के लिए पवित्र स्थलों पर जाकर और आध्यात्मिक गतिविधियों में संलग्न होकर साका दावा का पालन करते हैं। शक दावा के दौरान प्रार्थनाओं और प्रथाओं के माध्यम से उत्पन्न होने वाले गुणों को लाखों गुना माना जाता है। शनिवार को 17वीं निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष खेंपो सोनम तेनफेल और उपाध्यक्ष डोल्मा छेरिंग धर्मगुरू दलाई लामा से मिले और उनका आशीर्वाद लिया।