मेले समृद्ध संस्कृति के परिचायक - विपिन सिंह परमार
पालमपुर 04 जून (विजयेन्दर शर्मा ) ।- मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी हैं। मेलों के आयोजन से लोगों में प्यार, सद्भावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है ।
यह विचार विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने आज शालन में तीन दिवसीय कोठी माता मेले के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक परम्परा के साथ हमारा समृद्ध इतिहास जुड़ा है। मेलों में जहाँ पर मनोरंजन होता है वहीं पर आपसी भाईचारा भी बढ़ता है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने आयोजकों को उत्सव के सफल आयोजन की बधाई दी। वहीं नईं पीढ़ी को संस्कृति को जानने समझने का मौका भी मिल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष कोठी माता के मेले में अगले बर्ष सास्कृतिक कार्यक्रम करबाने की घोषणा की और मेला कमेटी को सफल आयोजन के लिए 15000/- हजार रुपए देने की घोषणा की ।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संबधित राजोल कला मंच शाहपुर के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। और लोगो का संगीत के माध्यम से मनोरंजन भी किया ।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्री देश राज शर्मा , मेला कमेटी अध्यक्ष राजेश पांपी, समिति सदस्य अजय अत्री , प्रधान ग्राम पंचायत रैपुर राजीव, उप प्रधान प्रवीण कटोच, उप प्रधान फरेड मोनू , भूपेंद्र ठाकुर ,किशोरी लाल, रिक्की व विक्की सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366