ज़िला स्तरीय होगा माता बाला सुंदरी मेला : विपिन सिंह परमार


ज़िला स्तरीय होगा माता बाला सुंदरी मेला : विपिन सिंह परमार* 
पालमपुर, 2 जून (विजयेन्दर शर्मा ) :- विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि ऐतिहासिक माता बाला सुंदरी मेला को ज़िला स्तरीय मेले का दर्जा दिया जायेगा।
     माता बाला सुंदरी मेला सुलाह के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परमार ने कहा कि मेले के ऐतिहासिक  महत्व और भव्यता को देखते हुए अगले वर्ष से इसे जिला स्तरीय उत्सव का दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परमपराओं का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि इनका संरक्षण समाज।की सामूहिक जिम्मेदारी है। मेले और उत्सव आपसी भाईचारे, सौहार्द और प्रेम के प्रतीक हैं और इनके माध्यम से हमे मिलने जुलने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और खेलो की विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया।
    परमार ने कहा कि सुलाह, पूरे निर्वाचन क्षेत्र का दिल है और इसके महत्व को बरकरार रखने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सुलाह को उपतहसील का दर्जा , जलशक्ति विभाग का उपमण्डल कार्यालय, उपमंडलीय पशु अस्पताल, सिविल अस्पताल देकर सुलाह के महत्व को और बढ़ाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सुलाह कस्बे के साथ लगते अक्षैणा में फार्मेसी कॉलेज भी दिया गया है और इसके भवन पर 60 करोड़ रुपये व्यय किया जायेगा।
     उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है मेला कमेटी ने मेले की भव्यता को बढ़ाने के सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मेले में खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से मेले को अधिक आकर्षक बनाया गया है। उन्होंने मेला कमेटी को 21 हजार देने की घोषणा की।
      इस अवसर पर शर्मिला परमार, मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, अनूप परमार, मेला कमेटी के अध्यक्ष धनी राम, सुरेश वालिया सहित कमेटी के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने