कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदमः जय राम ठाकुर


कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदमः जय राम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव-2022 का उद्घाटन किया

 धर्मशाला , 3  जून(विजयेन्दर शर्मा )       मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने  धर्मशाला पुलिस मैदान में कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव-2022 का उद्घाटन किया।  9 जून, 2022 तक आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में चार सांस्कृतिक संध्याएं रखी गई हैं। 
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि लगभग एक दशक के उपरान्त धर्मशाला में ग्रीष्मोत्सव का आयोजन कांगड़ा घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। महोत्सव के दौरान कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव में एक फूड कॉर्नर भी बनाया गया है, जहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटक हिमाचल प्रदेश के स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों का आनन्द ले सकेंगे। उन्होंनेे कहा कि धर्मशाला राज्य का विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 
ग्रीष्मोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ पाइन्स और अन्य कलाकारों ने सराहनीय प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया, अरूण मेहरा और अर्जुन ठाकुर, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
.0.


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने