अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता: बिक्रम ठाकुर

अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता: बिक्रम ठाकुर
उद्योग मंत्री ने 340 मेधावी विद्यार्थियों को बांटे लैपटॉप
कहा… शिक्षा पर व्यय हो रहे 8412 करोड़

देहरा 08 जून :( विजयेन्दर शर्मा ) ।   श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल  योजना के तहत राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ढलियारा में बुधवार को उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा सत्र  (2018-19 ) और (2019 -20 ) के मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किये गए। उद्योग मंत्री ने जसवां परागपुर तथा देहरा विधानसभा क्षेत्रों के तहत विभिन्न  स्कूलों के 10वीं, 12वीं कक्षाओं तथा महाविद्यालयों के 340 मेधावी बच्चों के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उन्हें यह लैपटॉप भेंट किए। इस अवसर पर जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के 168, जबकि देहरा विधानसभा क्षेत्र के 141 मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त 3 महाविद्यालयों के 31 मेधावी बच्चों को वर्ष 2019-20 के लिए लैपटॉप प्रदान किए गए। 

इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेधावियों को लैपटॉप उपलब्ध करवाने हेतु सरकार द्वारा लगभग 83 करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं। इसमें  दसवीं कक्षा के 4500, बारहवीं कक्षा के 4500 और स्नातक स्तर के 1000 मेधावियों को लैपटॉप वितरित किये गए हैं। 
     उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस हेतु प्रदेश में शिक्षा सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया है और चालू वित्त वर्ष में शिक्षा क्षेत्र  में 8412 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों के पास लैपटॉप होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  लैपटॉप मिलने से बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करने की सुविधा मिलने के साथ कई ज्ञानवर्धक जानकारियां भी उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि लैपटॉप मिलने से दूसरे बच्चों को भी जीवन मे और मेहनत करने तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा सर्वांगीण विकास का आधार है तथा प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर कर रही है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थियों के बावजूद इस पहाड़ी प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित किए हैं। 
उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा का प्रासंगिक होना बहुत आवश्यक है। इस हेतु भारत सरकार द्वारा लायी गयी नयी शिक्षा नीति, शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए नीव का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने का कार्य अब अध्यापकों के जिम्मे है और प्रदेश के अध्यापक इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं और भारत के वैभव, इतिहास, परमपराओं और संस्कृति को पाठ्यक्रम में शामिल कर पूरे देश एक जैसी शिक्षा का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा की आज जसवां परागपुर विधासभा क्षेत्र में फ़ार्मेसी कॉलेज, मॉडल आईटीआई, पॉलटेक्निक कॉलेज, के साथ अन्य शिक्षण संस्थानों के निर्माण का कार्य आज तेज़ गति से चल रहा है। जिससे आने वाले समय में जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र शिक्षा में उत्कृष्ट क्षेत्र बनकर उभरेगा। उद्योग मंत्री ने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को नशे से बचाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी पर भी बल दिया। 
इससे पूर्व बच्चों तथा अन्य उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा मेधावी बच्चों के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह के दौरान वर्चुअल संदेश को सुना। 
कार्यक्रम में एसडीएम देहरा संकल्प गौतम, जसवां परागपुर मंडल अध्यक्ष  विनोद शर्मा, प्राचार्य ढलियारा महाविद्यालय डॉ प्रमोद पटियाल, बीडीओ परागपुर कंवर सिंह, महामंत्री रूपिंदर डैनी, जसवंत यादव, विभिन्न स्कूलों  के प्रिंसिपल, अध्यापकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, बच्चें एवं उनके अभिवावक उपस्थित रहे।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने