मनाली-लेह मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,3 लोगों की मौत,3 घायलों को आर्मी एम्बुलेंस से केलंग ले जाया गया।

 मनाली  , 13  जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा )   ।  मनाली लेह हाईवे पर दर्दनाक हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक दारचा-सरचू के पास दीपक ताल के नजदीक एक ट्रक (एचपी 72 -8299) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को सेना एंबुलेंस से सिविल अस्पताल केलांग पहुंचाया गया हैं। जहां उनका उपचार चल रहा है।  लाहौल के एसपी मानव वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दारचा से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान आकाशदीप (21) पुत्र रमणीक निवासी भंजल गोनूर जिला ऊना, ललित कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी भगतपुर झंडुता बिलासपुर, नीरज चौधरी (27) पुत्र प्रेम सिंह निवासी अमरोह होशियारपुर के तौर पर हुई है। घायलों की पहचान अकबर निवासी किशनगंज बिहार, दीपक झंडुता बिलासपुर और जितेंद्र निवासी किशनगंज बिहार के तौर पर हुई है।  

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने