फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा

धर्मशाला, 14 जुलाई:( विजयेन्दर शर्मा )   जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), डा0 निपुण जिन्दल ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला काँगड़ा के 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों अर्थात 6-नूरपुर, 7-इन्दौरा (अनुसूचित जाति), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 10-देहरा, 11-जसवाँ प्रागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अनुसूचित जाति), 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-काँगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ (अनुसूचित जाति) में मतदान केन्द्रों में माह अगस्त, 2022 से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है, जो एक महीने तक समस्त मतदान केन्द्रों में चलाया जायेगा। जिसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक अभिहित अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू सभी राजनैतिक दलों का भी सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने हेतू व ऐसे सभी पात्र नागरिक जो दिनाँक 01 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों और उस क्षेत्र/स्थान के साधारण निवासी हों, के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में दर्ज किये जायेंगे तथा मृत/स्थान परित्याग कर चुके मतदाताओं के नाम वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में से हटाये जायेंगे जिस हेतू पूर्व की भांति समस्त राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है, जिसके लिए बूथ लेवल एजेन्टस् के माध्यम से यह अभियान तभी पूर्णतः सफल हो सकता है जब सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने-अपने दल से बूथ लेवल एजेन्टस् की नियुक्तियाँ तुरन्त करें।
उपायुक्त ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि, वह जिला कांगड़ा के समस्त 1622 मतदान केन्द्रों पर तुरन्त बूथ लेवल एजेन्टस् की नियुक्तियाँ 31 जुलाई, 2022 तक करने की कृपा करें।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने