प्रगतिशील हिमाचल के 75 वर्ष में देहरा व जसवां परागपुर में होंगे कार्यक्रम: एसडीएम


प्रगतिशील हिमाचल के 75 वर्ष में देहरा व जसवां परागपुर में होंगे कार्यक्रम: एसडीएम
तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन
देहरा 25 जुलाई:( विजयेन्दर शर्मा )    ।    प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर देहरा व जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा इन कार्यक्रमों में आम जनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। सोमवार को एसडीएम कार्यालय में इन कार्यक्रमों के संबंध में आयोजित बैठक में एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने यह जानकारी दी। देहरा एवं जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों को लेकर एसडीएम द्वारा उपमंडल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेन की संभावना है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन की तिथियां जल्द ही निर्धारित कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगस्त माह के पहले या दूसरे सप्ताह में इन कार्यक्रमों के होने की संभावना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा 75 वर्षों के विकास सफर को दर्शाती हुई प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदेश के विकास और प्रगति को दिखाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग आज से ही तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन व संचाल हेतु उन्होंने विभिन्न विभागों की जिम्मेवारी सुनिश्चित करते हुए तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएसपी देहरा अंकित शर्मा, तहसीलदार देहरा कर्मचंद, तहसीलदार डाडासीबा बीरबल, तहसीलदार हरिपुर जयमल चंद, आरएम देहरा कुशल कुमार, बीडीओ देहरा चतर सिंह, डाॅ. नितिन शर्मा, सीडीपीओ देहरा रवि कुमार, नायब तहसीलदार देहरा सुरिंद्र कुमार, खाद्य निरिक्षण देहरा संजय कुमार, खाद्य निरिक्षक परागपुर लवनीत डोगरा, एसीएफ देहरा संदीप कोहली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने