मतदान केंद्रों की स्थिति में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक

धर्मशाला 18 जुलाई: आज जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त कांगड़ा स्थित धर्मशाला डॉ0 निपुण जिंदल की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों की स्थिति में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों कांगड़ा इकाई के साथ बैठक का आयोजन किया गया  जिसमें निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। जो प्रस्तावना तारीख 13 जुलाई 2022 तक कार्यालय में प्राप्त हुई थी इसके बारे में विचार विमर्श किया गया। जिला कांगड़ा में नया मतदान केंद्र खोलने हेतु तीन व भवन परिवर्तन हेतु 8 व अनुभाग परिवर्तन के बारे में 3 प्रस्ताव नए प्राप्त हुए थे जिसमें विधानसभा 8-फतेहपुर मतदान केंद्र 50-समलेट के लिए मुहाल 50-समलेट के लिए  मुहाल कुम्भ  उपरली व कुम्भ झिकली के लिए नया मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंभ में को खोला जाएगा व विधानसभा क्षेत्र 17-शाहपुर के लिए 2 नए मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला पटियालकर मुहाल करनोला, जोल, सिंबल बल्ला,  चकबन  जोल के लिए व राजकीय प्राथमिक पाठशाला लांघा में मोआ लिए खोला जाएगा। अनुभाग परिवर्तन 2-जवाली के मतदान केंद्र 33-बग्गा-एक के मोहाल जंगल खास के मतदाता राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगल व महाल बग्गा के मतदाता राजकीय प्राथमिक पाठशाला बग्गा में मतदान करेंगे। 14-सुलह विधानसभा क्षेत्र 87-डरोह-2 व 14 सुलह के 99-देवी के मुहाल जलाख के मतदाता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (द.प.) में प्रदान करेंगे। बैठक में निम्नलिखित भवन परिवर्तन किए गए। विधानसभा इंदौरा के पंचायत भवन डैकवा के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला डैकवा मंे व पब्लिक सराय मंड इंदौरा के मतदाता महिला मंडल भवन मंड इंदौरा में मतदान करेंगे। 9-जवाली के मतदान केंद्र 100-जरपाल का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला जरपाल का मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला जरपाल में परिवर्तित किया गया है। 10-देहरा के मतदान केंद्र 25-हरिपुर-3 के मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला कन्या हरिपुर का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला (बालक) हरिपुर में परिवर्तित किया गया है। 17-शाहपुर के मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्याड़ा का भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला घरथेह में परिवर्तन किया गया है। 18-धर्मशाला के मतदान केंद्र कार्यालय 51-धर्मशाला के मतदान केंद्र कार्यालय नगर पालिका धर्मशाला (पुराना भवन) को कार्यालय नगर निगम धर्मशाला नया भवन में परिवर्तन किया गया है इसी तरह 20-बैजनाथ के मतदान केंद्र-54-सगूर-2 के मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला सगूर में परिवर्तित किया गया है।
अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जिंदल ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया तथा चुनाव में निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने हेतु सहयोग की अपील की इस बैठक में तहसीलदार निर्वाचन नायब तहसीलदार निर्वाचन उपस्थित रहे
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने