आईईसी यूनिवर्सिटी ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान
धर्मशाला,18, जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा ) । आईईसी यूनिवर्सिटी ने पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को ध्यान में रखते हुए जुलाई से अक्तूबर माह में एक बड़े वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। दो महीने तक चलने वाले इस वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत औषधीय गुणों से युक्त, फलदार और पर्यावरण के लिए हितकर 10,000 से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने का जिम्मा उठाया है। इस वृक्षारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य जल, जंगल, जमीन को संरक्षित करना और क्षेत्रवासियों में पर्यावरण संरक्षण और भूमि संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाना है। इसके साथ ही जागरूक लोगों को 'प्रकृति एवं धरती माँ' की रक्षा करने की जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करने का प्रयास भी किया जायेगा।
आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद जी ने अपने सन्देश में कहा कि इस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से क्षेत्रवासियों को मुफ्त पौधे बांटकर इस जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा और पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
8219437658 Mobile