पुलिस भर्ती परीक्षा में आये युवाओं के लिये सहारा बने मुकेश ठाकुर
पालमपुर , 03 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा ) । पालमपुर में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुये युवाओं के लिये मुकेश ठाकुर की ओर प्रदान की गई सुविधाओं से आज खासा लाभ मिला। पुलिस भर्ती परीक्षा में देहरा , जसवां परागपुर और ज्वालामुखी के युवाओं के लिये मुकेश ठाकुर की ओर से एक ओर उनकी परिवहन सेवा ठाकुर बस सेवा की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई। तो दूसरी और पालमपुर पहुंचे युवाओं के लिये रहने ठहरने और भोजन की भी व्यवस्था की गई। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं को शनिवार को ही बसों में पालमपुर पहंचा दिया गया था। राजपुर रोड पर सेना भर्ती ग्राउंड के पास उन्होंने शिविर लगाया हैं। खुद मुकेश ठाकुर और उनकी टीम प्रबंधों की देखरेख के लिये दो दिन से पालमपुर में ही हैं।
पालमपुर , 03 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा ) । पालमपुर में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुये युवाओं के लिये मुकेश ठाकुर की ओर प्रदान की गई सुविधाओं से आज खासा लाभ मिला। पुलिस भर्ती परीक्षा में देहरा , जसवां परागपुर और ज्वालामुखी के युवाओं के लिये मुकेश ठाकुर की ओर से एक ओर उनकी परिवहन सेवा ठाकुर बस सेवा की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई। तो दूसरी और पालमपुर पहुंचे युवाओं के लिये रहने ठहरने और भोजन की भी व्यवस्था की गई। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं को शनिवार को ही बसों में पालमपुर पहंचा दिया गया था। राजपुर रोड पर सेना भर्ती ग्राउंड के पास उन्होंने शिविर लगाया हैं। खुद मुकेश ठाकुर और उनकी टीम प्रबंधों की देखरेख के लिये दो दिन से पालमपुर में ही हैं।