डॉ. एस.एस. गुलेरिया ने राज्य सूचना आयुक्त की शपथ ग्रहण की

डॉ. एस.एस. गुलेरिया ने राज्य सूचना आयुक्त की शपथ ग्रहण की

शिमला  ,  04 जुलाई,  ( विजयेन्दर शर्मा )   राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में आज राजभवन में एक गरिमापूर्ण समारोह में डॉ. एस.एस. गुलेरिया ने राज्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की। 
मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया।
 पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, विभिन्न आयोगों और बोर्डों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं डॉ. एस.एस. गुलेरिया के परिवारजन इस समारोह में उपस्थित थे।

भूजल उपयोगकर्ता 31 अगस्त तक करवाएं पंजीकरण

शिमला  ,  04 जुलाई,  ( विजयेन्दर शर्मा )   प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में सभी मौजूदा भूजल उपयोगकर्ताओं को हिमाचल प्रदेश भूजल (विकास और प्रबंधन का विनियमन और नियंत्रण) अधिनियम 2005 की धारा 8 के तहत 31 अगस्त, 2022 तक अपने मौजूदा भूजल संरचनाओं को फॉर्म-4 और 4-ए पर,www.emerginghimachal.hp.gov.in  या हिमाचल प्रदेश भूजल प्राधिकरण के पोर्टल www.hpiph.org  के माध्यम से पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।
 उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भूजल के सभी मौजूदा उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं व पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए www.emerginghimachal.hp.gov.in or www.hpiph.org पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त, 2022 या उससे पहले करें, उसके पश्चात भूजल प्राधिकरण के पोर्टल को निष्क्रिय कर दिया जाएगा और 31 अगस्त, 2022 के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं लिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि इसके उपरांत  मौजूदा टयूब बेल, बोर वेल और सक्रिय हैंड पम्प (घरेलू, सिंचाई, वाणिज्यक और औद्योगिक उद्देश्यों) जो हिमाचल प्रदेश ग्राउंड वॉटर अथॉरिटी शिमला के साथ पंजीकृत नहीं हैं, के अनाधिकृत उपयोगकर्ताओं के खिलाफ हिमाचल प्रदेश भूजल  (विकास और प्रबंधन के विनियमन और नियंत्रण) अधिनियम, 2005 और नियम, 2007 की विभिन्न धाराओं के तहत उचित कार्यवाई की जाएगी। 
.0.

विभागीय परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 से

19 से 28 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी विभागीय परीक्षाएं

 शिमला,  04 जुलाई,  ( विजयेन्दर शर्मा ) भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा और हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और हिमाचल में कार्यरत अन्य सभी राजपत्रित एवं पात्र अधिकारियों के लिए विभागीय परीक्षाएं 19 से 28 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए पात्र अधिकारियों से 13 जुलाई से 16 अगस्त तक मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 
 शिमला के फेयरलांज स्थित हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के सचिव नीरज सूद ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन की विंडो स्वतः ही बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के अनुमोदन के बाद ही प्रार्थी का आवेदन मान्य होगा और ये विभाग 22 अगस्त तक ही प्रार्थी का अनुमोदन कर सकेंगे। इसके बाद विभागाध्यक्ष की विंडो भी बंद हो जाएगी और प्रार्थियों के प्रवेश पत्र स्वतः ही मानव संपदा साइट पर प्रदर्शित हो जाएंगे। 
बोर्ड के सचिव ने बताया कि विभागीय परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक पात्र अधिकारियों की सुविधा के लिए वित्तीय प्रशासन पेपर-1 का आयोजन शिमला के अलावा मंडी और धर्मशाला में भी किया जाएगा।
 उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और परीक्षा की समय सारिणी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) की वेबसाइट हिपाशिमला डॉट एनआईसी डॉट इन hipashimla.nic.in पर उपलब्ध करवा दी गई है। 
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने